73.27 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 30 माह में 1350 मीटर लंबा आरओबी खगड़िया. स्थानीय जंक्शन के पश्चिमी केविन मथुरापुर ढाला पर आरओबी निर्माण के लिए मंगलवार को भूमि पूजन किया गया है. भूमि पूजन के बाद कार्य शुरू कर दिया गया. आरओबी निर्माण से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी. शहर के उत्तरी भाग में एक बड़ी आबादी मथुरापुर, कोठिया, कुतुबपुर, काशिमपुर, लाभगांव, अलौली प्रखंड, सदर प्रखंड के लोगों को मुख्य रास्ता है. आरओबी निर्वाण से लोगों को बाजार,रेलवे स्टेशन आना जाना आसान हो जायेगा. शहर के बखरी बस स्टैंड से दरभंगा, अलौली, शहरबन्नी, तिलकेश्वर के रास्ते बस सेवा का परिचालन आसान हो जायेगा. इसके साथ खगड़िया और दरभंगा के व्यपारियों के बीच व्यापार बढ़ेगा. साइट इंचार्ज पिंटू गुप्ता ने बताया कि भूमि पूजन के साथ आरओबी निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. अब तिव्र गति से आरओबी का निर्माण किया जायेगा. कंपनी द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सिर्फ स्थानीय लोगों से सहयोग की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है