Bihar Crime : खगड़िया. बिहार के खगड़िया जिले से अहले सुबह डबल मर्डर की सूचना है. घटना जिले के पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहंदीपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने एक ही परिवार के मां और बेटे की निर्मम हत्या कर दी है. मृतकों की पहचान 60 वर्षीय मां और करीब 35 वर्षीय बेटे के रूप में हुई है. घटना के बाद से पूरे गांव में डर और आक्रोश का माहौल है.
हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं
मिली जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने पहले गोली मारकर और फिर तेजधार हथियार से हमला कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के पीछे पुरानी दुश्मनी और जमीन विवाद को संभावित कारण माना जा रहा है. बताया जाता है कि मृतक परिवार का गांव के ही कुछ लोगों से वर्षों पुराना ज़मीन संबंधी विवाद चला आ रहा था, जिसे लेकर कई बार पंचायत और थाने में भी शिकायतें हुई थीं.
जांच में जुटी स्थानीय थाने की पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पसराहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है ताकि हत्या से जुड़े साक्ष्य इकट्ठा किए जा सकें. पुलिस अधीक्षक के अनुसार, मामले की गहनता से जांच की जा रही है और परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.