Bihar Crime: खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के खनुवा राका गांव में शुक्रवार को मामूली कहासुनी के बाद एक युवक को गोली मार दी गई. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
कहासुनी के दौरान चलाई गोली
मिली जानकारी के अनुसार घटना खनुवा राका गांव स्थित जीएन बांध के निकट की है. सुशांत कुमार (25) का गांव के ही एक युवक से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई लेकिन देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया की दूसरे युवक ने सुशांत पर अचानक फायरिंग कर दी.
पेट में गोली लगने से घायल हुआ युवक
जानकारी मिली है कि गोली सुशांत के पेट में लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. परबत्ता थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मामले की जांच शुरू
थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और हमलावर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
(सुमेधा श्री की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में पटना की महिलाओं ने मारी बाजी, इस जिले को मिला दूसरा स्थान