Bihar : खगड़िया. बिहार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दो लाख रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी गुड्डू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. खगड़िया जिले के रामपुर ठुठी निवासी गुड्डू सिंह को पुलिस ने दियारा क्षेत्र से घेराबंदी कर पकड़ा गया है. गिरफ्तार करने के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा और कई जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पुलिस गुड्डू से पूछताछ कर रही है. जल्द ही कुछ और खुलासे होने की उम्मीद जतायी जा रही है.
हत्या, रंगदारी समेत कई मामलों में थी तलाश
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुड्डू सिंह के खिलाफ एक दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उस पर हत्या, लूट, अपहरण, रंगदारी और अवैध हथियार रखने जैसे संगीन आरोप हैं. वह लंबे समय से फरार था और पुलिस को उसकी तलाश थी. उसके ऊपर दो लाख रुपये का इनाम बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा घोषित किया गया था. बताया जा रहा है कि गुड्डू सिंह दियारा क्षेत्र में सक्रिय गिरोह का सरगना था और आसपास के जिलों में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था. उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में दहशत का माहौल काफी हद तक कम हुआ है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई छोपमारी
एसपी खगड़िया ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्रवाई लगातार चल रहे अभियान का हिस्सा है. पुलिस को उसके मूवमेंट की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद एक विशेष टीम ने इलाके में छापेमारी कर उसे दबोच लिया. उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है, ताकि उसके नेटवर्क और अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी हासिल की जा सके. अधिकारियों का मानना है कि उसकी गिरफ्तारी से जिले में कई और आपराधिक मामलों के खुलासे की संभावना है.
Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट