22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गमछे से बांधा हाथ और दाग दी तीन गोली, खगड़िया के बगीचे में मिला शव

Bihar News: मृत युवक जहांगीरा पंचायत के शोभनी गांव के वार्ड संख्या आठ निवासी चलितर साह का 21 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश साह बताया जा रहा है. हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. सोमवार की सुबह लोगों नेजब बगीचेमेंशव को देखा तो मृतक के परिजनों व पुलिस को सूचना दी.

Bihar News: खगड़िया. बिहार के खगड़िया में एक युवक को घर से बुलाकर गोलियों से भून दिया गया. जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के गोपी टोला के निकट गोरियारी बगीचा में बदमाशों ने रविवार की देर रात एक युवक की गमछा से हाथ बांधकर गोली मारकर हत्या कर दी. युवक को सिर समेत शरीर के विभिन्न अंगों में तीन गोलियां मारी गई हैं. मृत युवक जहांगीरा पंचायत के शोभनी गांव के वार्ड संख्या आठ निवासी चलितर साह का 21 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश साह बताया जा रहा है. हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. सोमवार की सुबह लोगों नेजब बगीचेमेंशव को देखा तो मृतक के परिजनों व पुलिस को सूचना दी.

गांव के बगीचे में मिला शव

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पह पहुंची पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में ले लिया और आरंभिक छानबीन के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने सदर अस्पताल में बताया कि रविवार की रात में वह खाना खाकर सोने के लिए जा रहा था. इसी दौरान उसे किसी का फोन आया और वह घर से निकला तो फिर देर रात तक वह वापस नहीं आया. हालांकि सुबह में जब बगीचे में लोग आंधी व बारिश के बाद टिकोला चुनने के लिए गए तो देखा कि शव पड़ा हुआ है. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई.

किसी से नहीं था कोई विवाद

शव बरामद होने की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने कहा कि युवक अथवा उसके परिवार का किसी से भी विवाद नहीं है. इधर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. घटना में शामिल बदमाशों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इस घटना से गांव में मातम का माहौल छा गया है. पीड़ित परिवार से मिलनेवालों का तांता लगा है. सब यही कह रहे है कि आखिर किसी ने रामप्रवेश की हत्या क्यों कर दी.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel