Bihar: खगड़िया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जानकारी मिली है कि परिवार में मामूली कहासुनी के बाद एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली है. मृतका का नाम जुली कुमारी (15) बताया गया है. घटना परबत्ता प्रखंड स्थित पीपरालतीफ पंचायत के करजनिया गांव में शुक्रवार सुबह की है. मृतका मड़ैया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 निवासी मिथुन मुनी की पुत्री थी.
खाना बनाने को लेकर हुआ था विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम जुली की अपनी बहन से खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ था. परिजनों के मुताबिक, उस झगड़े के बाद वह रात में छत पर सोने चली गई. शुक्रवार सुबह परिवार वालों ने देखा कि जुली ने घर के पास स्थित एक बासा (मवेशी रखने की जगह) में आंधी में टूटे बबूल के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
घटना की जांच कर रही एफएसएल टीम
घटना की सूचना मिलते ही मड़ैया ओपी अध्यक्ष मोहम्मद फिरदौस पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उनके अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी की टीम को बुलाया गया. इस टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. हालांकि पीड़ित परिवार ने आत्महत्या को लेकर लिखित शिकायत दर्ज नहीं की है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: इन 4 जिलों के 200 पुलों की होगी मरम्मत, पूरा हुआ सर्वे का काम