पसराहा. थाना क्षेत्र में एनएच-31 बजरंग ढाबा के पास शनिवार की रात एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही गश्ती कर रहे पसराहा पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंच घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने घायल को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान चौथम थाना क्षेत्र के करुआ मोड़ निवासी जलील के पुत्र अफरोज के रूप में हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है