महेशखूंट. थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल बैंक के समीप से बैंक कर्मी की बाइक चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी. पीड़ित सेंट्रल बैंक कर्मी बेगूसराय जिला तेघड़ा थाना क्षेत्र के बिजलपुरा निवासी जयप्रकाश रावत के पुत्र पप्पू कुमार राम ने बाइक चोरी की शिकायत थाने में दर्ज करायी है. पीड़ित ने बताया कि वह शनिवार की सुबह 10 बजे अपनी बाइक बैंक के सामने लगाया था. जिसे चोरों ने गायब कर दिया. इधर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है