मानसी. रेल थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा मंदिर परिसर से बाइक चोरी होने के मामले में नगर पंचायत खुटिया निवासी स्वर्गीय राजदेव प्रसाद यादव के पुत्र बबलू कुमार ने जीआरपी थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित बबलू कुमार ने बताया कि बीते 19 जुलाई को विश्वकर्मा मंदिर के पास बाइक खड़ी कर प्लेटफाॅर्म पर किसी से मिलने गया. वापस आने पर बाइक नहीं थी. 23 जुलाई को मानसी जीआरपी में मामला दर्ज कराया. मानसी जीआरपी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है