21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकसित भारत का अमृतकाल को ले भाजपा का कार्यशाला आयोजित

कार्यक्रम में अतिथियों को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया

खगड़िया. भाजपा कार्यालय में शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में विकसित भारत का अमृतकाल, सेवा, सुशासन गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूरा होने पर कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शत्रुध्न भगत ने किया. कार्यक्रम का मंच संचालन जिला महामंत्री नीतीश कुमार ने किया. कार्यशाला में मंच पर उपस्थित संगठन जिला प्रभारी अमरेंद्र कुमार अमर, पूर्व विधायक चंद्रमुखी देवी, पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष कंचन पटेल, जिला महामंत्री डॉ. इंदुभूषण कुशवाहा, जिला महामंत्री नंदू शाह, बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम संयोजक राजेश सिंह, विकसित भारत, अमृत काल सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 11 साल के कार्यक्रम जिला संयोजक डॉ सलिल यादव, सह संयोजक मनीष कुमार राय, विनय चौरसिया उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित पर किया गया. कार्यक्रम में अतिथियों को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया. संगठन जिला प्रभारी अमरेंद्र कुमार अमर ने संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत के अमृत काल के 11 वर्ष के कार्यकाल पूरा किया है. उसे जन-जन तक पहुंचाने का कार्यकर्ताओं से आग्रह किया. बूथ सशक्तिकरण व सामाजिक सशक्तिकरण अभियान के बारे में कार्य योजना के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया. कार्यशाला में बूथों के वर्गीकरण, बेहतर प्रबंधन व प्रभावी समूहों की भागीदारी के साथ अभियान की रूपरेखा के बारे में अवगत कराया. भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्ष के कार्यकाल के विभिन्न लाभकारी योजनाओं को आम लोगों को मिल रही है. उसके बारे में कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचाएं. कहा कि एनडीए सरकार में आम गरीब समाज में बैठे अंतिम व्यक्तियों के बारे में सोचती है. भारत विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन चुकी है. विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की और अग्रसर है. कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना ने जो पराक्रम दिखाया हर हिंदुस्तानी का सिर ऊंचा कर दिया है. पूर्व विधायक चंद्रमुखी देवी ने कहा कि सरकार गरीबों की सरकार है. गरीबों की बारे में सोचती है. प्रधानमंत्री के 11 वर्ष के कार्यकाल में समाज में बैठे अंतिम पंक्ति के बारे में सोंचती है. कार्यशाला में जिला उपाध्यक्ष प्रमोद शाह, जितेंद्र यादव, सुनील चौधरी, ममता देवी, जिला मंत्री नवीन सिन्हा, अजीत कुमार नटवर, जिला प्रवक्ता प्रो अरविंद सिंह, मनीष चौधरी, उदय भास्कर,नगर अध्यक्ष रितेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष, अजय चौधरी, शुभंकर कुमार उर्फ अनुपम सिंह, रमेश चंद्र सूर्य, खुशबू देवी, सोनी देवी, नीतीश पटेल, अवनीश कुमार, रोमित राज, प्रिंस कुमार, कुंदन निषाद, विकास शाह, प्रिंस भारती, रंजीत राजा चौरसिया, रंजीत कुमार, विकास कुमार, रंजीत कुमार, युवा मोर्चा जिला महामंत्री गौरव चौधरी, पूर्व नगर अध्यक्ष अक्षय सुरी, सुबोध कुशवाहा, मुस्कान शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel