चौथम. इंडिया गठबंधन के प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक शुक्रवार को करूआमोड़ चौक स्थित राजद कार्यालय में हुई़, जिसकी अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो इकबाल अली ने की. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी से लेकर गठबंधन के नेताओं को एकजुट होकर कार्य करने पर चर्चा की गयी. इकबाल ने कहा कि आपसी समन्वय बनाकर ही गठबंधन को मजबूत किया जा सकता है. इधर सीपीआइ के जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह ने कहा कि राज्य की जनता केंद्र और राज्य सरकार के गलत नीतियों से परेशान है. आमलोग सरकार बदलना चाह रहे हैं. राजद प्रखंड महासचिव राम बिलाश यादव ने कहा कि अब लोग सरकार बदलने का मूड बना किया है. आगामी सरकार इंडिया गठबंधन की होगी. मौके पर सीपीआई के अंचल मंत्री अनिल कुमार सिंह, वीआइपी के प्रखंड अध्यक्ष भरत कुमार, कांग्रेस नेता सुनील सिंह, सीपीआईएम नेता शंकर साह सहित जोगेंद्र शर्मा, राजद नेता मुबारक अली आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है