खगड़िया. मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चल रहा है. घर-घर जाकर बीएलओ गणना प्रपत्र भरकर जमा ले रहे हैं. ऑनलाइन भी मतदाता इस फार्म को भर रहे है. इसके अलावा क्यूआर कोड को स्कैन कर भी ऑनलाइन इसे अपलोड किया जा रहा है. बुधवार को नगर परिषद क्षेत्र के सन्हौली गांव में जदयू नेता शंभू झा के आवास पर बीएलओ सत्यनारायण रजक द्वारा दस्तावेज संग्रह किया जा रहा है. बीएलओ सत्य नारायण ने उपस्थित लोगों को बताया कि मतदाता पुनरीक्षण को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने 11 दस्तावेजों की सूची जारी की है. इनमें से कोई एक दस्तावेज अब फॉर्म के बाद उपलब्ध कराना होगा. वहीं सहयोगी शिक्षिका मिनांक्षी वर्मा, प्रशांत कुमार ने कहा कि जिनका जन्म एक जुलाई 1987 के पूर्व हुआ है, उन्हें जन्मतिथि और जन्मस्थान का प्रमाणपत्र देना है. इसके साथ ही उन्हें देश के निवासी होने के साथ ही राज्य में अपने रहने के प्रमाण भी मुहैया कराने होंगे. वहीं बीएलओ रंजीत पासवान ने वार्ड संख्या 26 पहुंचकर मतदाताओं से दस्तावेज संग्रह किया. सहयोगी किसान सलाकार मुकेश कुमार ने मिलकर मतदाताओं से प्राप्त प्रपत्र को अपलोड किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है