22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीवनदायिनी सांसें व शुद्ध जल पूरी तरह से निर्भर है पेड़ों पर

कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए

मानसी. प्रखंड के अमनी पंचायत व थाना परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण कार्यक्रम प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए. बताया गया कि कार्यक्रम 20 जुलाई तक चलता रहेगा. 25 जुलाई को वृहद स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम किया जाएगा. गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि जीवनदायिनी सांसें और शुद्ध जल पूरी तरह से पेड़ों पर निर्भर है. प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित रखने के लिए हर नागरिक का यह कर्तव्य बनता है कि वह पौधरोपण में सक्रिय भागीदारी निभाएं.हम सबका प्रयास धरती को शुद्ध, स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखने की दिशा में एक सार्थक कदम है. नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह ने कहा कि आने वाले समय में ऑक्सीजन, पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की कमी न हो, इसके लिए पौधरोपण करना अति आवश्यक हो गया है. मौके पर थाना अध्यक्ष परेंदर कुमार, एएसआई रफीक अहमद, शिव प्रसाद रजक, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह, सुनील कुमार, कुंदन कुमार,अमनी पंचायत मुखिया वीरन सदा, किसान सुबोध कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक विकास कुमार, वार्ड सदस्य गोपाल कुमार, गुड्डू साह, पंचायत रोजगार सेवक आलोक कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, सरपंच प्रतिनिधि सोगारथ यादव, मो. सईद आलम, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel