21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच पुल निर्माण कार्य फिर से शुरू, 18 माह में काम होगा पूरा

अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच पुल निर्माण कार्य फिर से शुरू, 18 माह में काम होगा पूरा

परबत्ता. प्रखंड के अगुवानी- सुल्तानगंज के बीच निर्माणाधीन फोरलेन पुल के निर्माण की प्रक्रिया एक बार फिर शुक्रवार से शुरू कर दी गयी है. पुल निर्माण कार्य शुरू करने से पहले निर्माण कंपनी एसपी सिंगला के अधिकारियों ने धार्मिक अनुष्ठान किया. कंपनी के अधिकारियों द्वारा मां गंगा व बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के बाद नारियल फोड़कर कार्य आरंभ किया. मैनेजिंग डायरेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि निर्माण की गुणवत्ता को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से परियोजना क्रियान्वयन इकाई गठित की गई है. जिसमें अनुभवी इंजीनियरिंग टीम तैनात किया गया है, जो इसकी गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखेंगे. अधिकारियों ने बताया कि पुनः पुल निर्माण की मासिक समीक्षा बिहार पुल निगम के अध्यक्ष करेंगे. इसके अलावे विभागीय स्तर पर मासिक निरीक्षण होगा. जिसमें पथ निर्माण विभाग से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

पहुंच पथ निर्माण को पूरा करने की प्राथमिकता

निर्माण कंपनी एसपी सिंगला के अधिकारियों ने बताया कि 18 महीने में इस पुल निर्माण कार्य को पूरा किया जाना है. हालांकि आने वाले छह महीने में अप्रोच पथ को पूरा कर लिया जाएगा. ताकि सुगमता पूर्वक यातायात हो सके. बताया जाता है कि एप्रोच पथ जो की भागलपुर जिले के सुल्तानगंज एनएच 80 से खगड़िया के एनएच 31 से जुड़ेगी. हालांकि इसकी उपयोगिता पुल निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद ही सिद्ध होगा.

पुल निर्माण पुन: कार्य प्रारंभ होने से जिलेवासियों ने जताया प्रसन्नता

परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि पुल निर्माण का कार्य एक बार फिर शुरू होने से जिलेवासियों में खुशी का माहौल है. कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. साथ ही परबत्ता के पूर्व विधायक स्व. आरएन सिंह का सपना अब जल्द ही साकार होने वाला है. विधायक ने कहा कि विशेषज्ञ की टीम निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग करेगी. साथ ही सरकार को इसका रिपोर्ट भेजेगी. अब वह दिन दूर नहीं जब क्षेत्र में विकास के नए आयाम लिखे जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel