परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र के कोलवारा पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 13 के सदस्य निलेश कुमार ने प्रखंड प्रमुख व उनके पति पर योजनाओं में हेरा-फेरी का आरोप लगाया है. पंसस निलेश कुमार ने बताया कि प्रमुख निजी लाभ के लिए चयनित योजनाओं में हेराफेरी किया है. पंसस निलेश ने बताया कि योजना संख्या 25 में वर्ष 2022-23 में षष्टम वित्त की राशि को गलत ढंग से खर्च किया गया है. पंचायत समिति क्षेत्र संख्या में 13 में हिमांशु प्रसाद मंडल के घर से ज्योति प्रकाश मंडल के घर होते हुए हिंगो प्रसाद मंडल के घर तक फेवर ब्लॉक को प्रयोग में लाकर सड़क निर्माण कराया जाना था, लेकिन, उक्त योजना को निजी लाभ के लिए क्षेत्र संख्या 14 स्थित अपने आवासीय परिसर में सड़क का निर्माण करवा लिया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र संख्या 13 में ही तेलिया बथान स्थित मिडिल स्कूल के बगल में पोखर जीर्णोद्धार के कार्य में भी घोर धांधली करते हुए घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग किया गया है. आवेदन में कहा है कि प्रखंड प्रमुख के पति की मनमानी चरम पर है. नियमानुसार किसी भी योजना पूरा होने के बाद जन सत्यापन करवाना आवश्यक होता है, लेकिन उसके क्षेत्र में भी कराए गए कार्य पंचायत समिति सदस्य को बिना जानकारी दिए कार्य करवाया जा रहा है. पंसस निलेश ने प्रखंड के बीस सूत्री सदस्य के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित डीडीसी एवं जिला अधिकारी से शिकायत करते हुए कहा कि प्रमुख द्वारा कराए गए योजनाओं की जांच की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है