निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधा, सफाई व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा मानसी. बदला घाट स्टेशन का शुक्रवार को हाजीपुर मुख्य वाणिज्य प्रबंधक अरविंद कुमार रजक ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक कार्यालय सहित यात्री सुविधाओं, सफाई व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था सहित रैक प्वाइंट पर काम कर रहे मजदूरों की समस्याओं से की जानकारी ली. वहीं बदला घाट स्टेशन रैक प्वाइंट पर काम कर रहे मजदूरों ने हाजीपुर मुख्य वाणिज्य प्रबंधक से रैक प्वाइंट जर्जर हालत को ठीक करने किया, शुद्ध पीने का पानी, रैक प्वाइंट पर धूप बरसात में छाया की व्यवस्था एवं रहने की व्यवस्था की मांग किया. मुख्य वाणिज्य प्रबंधक अरविंद कुमार रजक ने सभी मजदूरों को आश्वासन दिया कि व्यवस्था ठीक किया जाएगा. मौके पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक कुमुद रंजन, वाणिज्य निरीक्षक निशांत कुमार, शिक्षक अनिल कुमार सहित दर्जनों मजदूर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है