मानसी. थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 में गुरुवार की सुबह छत का रेलिंग टूटने से मां व बेटा छत से गिरकर जख्मी हो गया. इलाज के दौरान जख्मी बालक की मौत हो गयी, जबकि जख्मी मां का इलाज अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी रोहित कुमार के तीन वर्षीय पुत्र तेजस कुमार व उसकी मां सरस्वती देवी छत से गिरकर जख्मी हो गया. इलाज के दौरान जख्मी बालक तेजस कुमार की मौत हो गयी, जबकि जख्मी सरस्वती देवी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा देवी ने बताया कि समय पर जख्मी बालक का इलाज नहीं होने के कारण मौत हो गयी.. बताया कि सीएचसी में चिकित्सक उपस्थित नहीं रहने के कारण रेफर कर दिया. जख्मी को ले जाने के लिए सीएचसी में एंबुलेंस नहीं था. विलंब होने के कारण जख्मी बालक की मौत हो गयी. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह ने कहा कि बालक के सिर से अत्यधिक खून का बहाव होने के कारण मौत हो गयी. सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि जख्मी बालक का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. सीएचसी में चिकित्सक मौजूद था. बालक गंभीर रूप से जख्मी था. सदर अस्पताल ले जाने के दौरान बालक की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है