पसराहा. थाना क्षेत्र के पसराहा पंचायत के छोटी पसराहा गांव के वार्ड संख्या तीन में बालक की गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना रविवार दोपहर की बतायी जा रही है. छोटी पसराहा गांव वार्ड संख्या 3 निवासी संजय सिंह के 6 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार की गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि शंकर की मां बच्चों को खाना खिला कर खेत चली गयी थी. बालक की मां 2 घंटे बाद घर वापस आया तो शंकर को घर में नहीं देखकर इधर-उधर खोजने लगी. खोजबीन के दौरान घर के आगे बने गड्ढे में शंकर का शव तैरते हुए देखी. शव देख कर दहाड़ मारकर रोने लगी. रोने की आवाज सून आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना स्थल पर कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पसराहा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि छोटी पसराहा में गड्ढे से एक बालक का शव बरामद किया गया है. शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है