23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता में ग्रामीण इलाके के बच्चों ने दिखाया जलवा

अव्वल रहे खिलाड़ी हुए पुरस्कृत

-अव्वल रहे खिलाड़ी हुए पुरस्कृत बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के गांधी इंटर खेल मैदान में शिक्षा विभाग के सौजन्य से आयोजित चार दिवसीय मशाल प्रतियोगिता 2025 में ग्रामीण इलाके के बच्चों के जलवे ने विद्यालय समेत इलाके का गौरव बढ़ाया है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को उक्त मशाल प्रतियोगिता अव्वल रहे खिलाड़ी एवं उसके टीम को सम्मानित एवं पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाते सम्पन्न हुआ. उक्त प्रखंड स्तरीय मशाल कार्यक्रम के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जबकि उक्त खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बीते शनिवार को ही बीईओ मनोहर कुमार,राजस्व अधिकारी सत्यनारायण झा, सहकारिता पदाधिकारी रुपेश कुमार व सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया था. उक्त खेलकूद प्रतियोगिता में प्रखंड के16 स्कूलों के एथलेटिक्स 14 वर्ष से कम और 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्र-छात्राओ ने प्रतियोगिता में भाग लिए. उक्त प्रतियोगिता में 60 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, कबड्डी, वालीबॉल का आयोजन किया गया था. पुरस्कार समारोह के दौरान जदयू नेता ऋषव कुमार , मवि बोबिल के एच एम प्रशांत सम्राज्य ,सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह आदि अतिथियों ने प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाते बताया कि ग्रामीण इलाके के बच्चे कड़ी मेहनत एवं जुनून से खेलकूद के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी अलग पहचान बना रहे हैं. वहीं सरकार भी ऐसे प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभावान बच्चों को बेहतर अवसर देकर उनके सपनों को साकार करने में मददगार बने हुए हैं जो प्रतिभाओं को तलाश कर उनके सपनों को मुकाम तक पहुंचाने के हरसंभव प्रयास कर रही है. प्रतियोगिता के आखिरी दिन साइक्लिंग दौड़ प्रतियोगिता में बेलदौर संकुल की बालिका सुप्रिया व तेलिहार संकुल के बालक प्रिंस कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. अंडर 14 कबड्डी बालिका में तेलीहार संकुल की छात्रा ने बाजी मारी. वहीं अव्वल रहे छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर अतिथियों ने उनका हौसला बुलंद किया. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा,जदयू युवा नेता ऋषव कुमार, भाजपा नेता दिलीप भगत, शिक्षक नेता गुड्डू कुमार,बीस सूत्री सदस्य अनिल सोनी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोहर चौधरी, ओम प्रकाश क्रांति,एच एम प्रशांत सम्राज्य, रवि कुमार रवि, नीरज कुमार, अमित कुमार, कुलदीप कुमार, गरिमा मिश्रा सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel