22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी में बच्चों को मोबाइल से दूर रहने की दी गयी सलाह

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सह प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने किया

खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के मध्य विद्यालय हाजीपुर आवास बोर्ड परिसर में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में दर्जनों अभिभावकों ने भाग लिया. संगोष्ठी में स्टडी कॉर्नर की व्यवस्था, होम रूटीन, कड़ी धूप में बच्चों के बाहर खेलने जाने पर रोक, घरेलू कार्य में बच्चों की सहभागिता, मोबाइल से बच्चों को दूर आदि पर चर्चा की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सह प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने किया. इधर, सदर प्रखंड के माड़र उत्तरी पंचायत स्थित सीएस हाई सकूल माड़र में सम्मान समारोह व शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में अभिभावकों की संख्या काफी कम थी. बताया जाता है कि एक हजार से अधिक नामांकित छात्रों में मात्र 25 से 30 अभिभावक संगोष्ठी में भाग लिया. संगोष्ठी में स्कूल की विधि व्यवस्था, पठन-पाठन, प्रतिदिन छात्रों की स्कूल आने, बच्चों को अनुशासन में रहने, मोबाइल से दूरी बनाए रखने, समय का पालन करने आदि विषयों पर चर्चा हुयी. इसके बाद आयोजित तीन दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मुखिया प्रतिनिधि सुजीत कुमार थे. 60 मीटर दौड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिलखुश कुमार एवं बालिका वर्ग आफरीन खातुन, 1600 मीटर की दौड़ में प्रशांत कुमार व राधा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. साइकलिंग रेस में राजू कुमार एवं साक्षी कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त किया. सीआरसी स्तरीय खेल प्रतियोगिता अंदर 16 में 800 मीटर में अंशु कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिसका सलेक्शन जिला स्तर में किया गया. प्रतियोगिता का संचालन सीआरसी अमर ज्योति ने किया. मौके पर शिक्षक राजकुमार सिंह, शिक्षक गणेश मंडल, रंजीत कुमार, नीतीश बली परवाना, विद्यानंद पासवान, रूबी कुमारी, पिंकी कुमारी, अराधना, आरती, ममता, गुड़िया,लक्ष्मी सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel