बेलदौर. नगर पंचायत के भैंसाडीह में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक परिवार के चार लोग जख्मी हो गये. घटना बीते शनिवार की बतायी जा रही है. घायलावस्था में पीड़ित परिजनों ने आनन-फानन जख्मी को सीएचसी में भर्ती कराया गया. भैंसाडीह गांव निवासी पिंकू चौधरी के 40 वर्षीय पत्नी मानो देवी ने गांव के ही विलक्षण चौधरी सहित आधे दर्जन लोगों को नामजद आरोपित बनाया. आवेदिका ने बताया कि पति पिंकू चौधरी के परिजन विलक्षण चौधरी पैतृक जमीन में हिस्सा देने से मना कर रहा है. जब इसका विरोध किया तो आरोपित पक्ष के लोग घर में घुसकर मारपीट की. इस दौरान मानो देवी, पति पिंकू चौधरी, पुत्री अंशु कुमारी एवं विनीता देवी जख्मी हो गयी. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है