बेलदौर. थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से एक नाबालिग लड़की को अगवा कर लिया. इस संबंध में अपहृता किशोरी की नानी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर खर्रा बासा गांव के सुशील कुमार समेत तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन के मुताबिक अपहृता ननिहाल में ही रहकर पढ़ाई कर रही थी एवं वह नवमी कक्षा की छात्रा है. जिसे गुरुवार की रात को लेकर फरार हो जाने का आरोप लगाया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है