बेलदौर. थाना क्षेत्र के कुर्बन गांव निवासी कुमोद मंडल के 42 वर्षीय पत्नी किरण देवी ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा अपनी नवविवाहित पुत्री को मारपीट कर गायब कर देने की शिकायत की है. पीड़िता के मुताबिक मेरी पुत्री 19 वर्षीय पूजा कुमारी की शादी 21 अप्रैल 2025 को हिंदू रीति रिवाज के तहत मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबूराम टोला निवासी नंदकिशोर सिंह के पुत्र अमरजीत कुमार सिंह के साथ बाबा सर्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर आलमनगर में हुई थी. वही शादी के एक माह बाद ही ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा मेरे पुत्री को दिव्यांग रहने के कारण बार-बार दहेज का दबाव बनाकर मारपीट व प्रताड़ित किया जाने लगा, जबकि दहेज के रूप में सामर्थ्य से अधिक जेवरात नकदी एवं अन्य उपहार दिया गया. इसके बावजूद उसकी दिव्यागंता को लेकर उसे मारपीट एवं प्रताड़ित किया जाता रहा. घटना की जानकारी देते इन्होंने बताई कि तीन दिन पूर्व मेरी पुत्री को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा मारपीट कर कहीं दूसरे जगह छुपा दिया गया है. उन्होंने आशंका जतायी कि मेरे पुत्री के साथ कहीं अप्रिय घटना घटित कर गायब कर दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है