बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के दिघौन मुखिया प्रतिनिधि द्वारा पशुसेड निर्माण का पैसा संबंधित ट्रेडर्स से निकासी कर संबंधित पशुपालकों को लौटाने में आनाकानी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में दिघौन पंचायत के पशुपालकों में अरविंद शर्मा, रूबी देवी एवं बबीता देवी एवं सिकंदर सिंह ने थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर पशुसेड का बकाया रूपया मुखिया प्रतिनिधि से दिलवाने की मांग किया है. लिखित आवेदन में उक्त पशुपालकों ने बताया कि दिघौन पंचायत के मुखिया रूबिया देवी के पति कुमार विमल राज के द्वारा उक्त राशि लौटाने में टाल मटोल किये जाने के कारण गत 20 मई को सरपंच एवं पंचों के मौजूदगी में पंचायत भी हुई. उक्त पंचायत में कुमार विमल राज के द्वारा लिखित रूप में स्वीकार किया गया कि 30 जून 2025 को अरविंद शर्मा का बकाया रुपया 58 हजार सात सौ,रूबी देवी का बकाया रुपया 76 हजार आठ सौ , बबीता देवी का बकाया रुपया 73 हजार सात सौ रुपया एवं सिकंदर सिंह का बकाया रूपया 77 हजार दो सौ रूपए दे देंगे. तब से पीड़ित व्यक्ति रुपए की मांग मुखिया प्रतिनिधि कुमार विमल राज से नहीं कर रहे थे, जब रुपया का मांग करने लगा तो रुपया देने में आनाकानी कर रहे हैं. इसके कारण पीड़ित परिवार के द्वारा बेलदार थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर शिकायत किया गया है. इस संबंध में अरविंद शर्मा ने बताया कि मुखिया प्रतिनिधि कुमार विमल राज बहुत से मजदूरों का किया हुआ मजदूरी का रुपया नहीं दे रहे हैं, यदि रुपए की मांग करते हैं तो गाली गलौज करने लगता है. इस संबंध में अपर थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति के द्वारा आवेदन दिया गया है, मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है