बेलदौर. थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत के डुमरी गांव में पड़ोस के युवक ने एक घर में चोरी कर ली.इस संबंध में डुमरी गांव निवासी पीड़िता मंचन सहनी के पत्नी वीणा देवी ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर शिकायत की है. पीड़िता के मुताबिक डुमरी गांव के ही रंजीत चौधरी के पुत्र दिलखुश कुमार ने चार सहयोगी के साथ शुक्रवार की रात मेरे घर में खिड़की तोड़कर प्रवेश कर चोरी की. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि चोरी होने की सूचना मिली है. वही घटनास्थल से आरोपित के मोबाइल व चप्पल बरामदगी से मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है