बेलदौर्. थाना क्षेत्र के एनएच 107 एवं पनसलवा बोबिल पीडब्ल्यूडी पथ पर खलिहान में तब्दिल हो गया है. जिसके कारण सड़क संकीर्ण हो गयी है. जिसके कारण सड़क हादसे की आशंका बढ़ गयी है. बताया जाता है कि माली चौक से लेकर बीपी मंडल सेतु पुल के अलावे पनसलवा बोबिल पथ पर किसानों द्वारा सड़क पर ही मक्का सुखाया जाता है. जिसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर फसल तैयार किए जाने के कारण उड़ते धूल व भूसे से वाहन चालकों और राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. प्रशासन द्वारा सड़क पर मक्का नहीं सुखाने का निर्देश भी जारी किया है, फिर भी जैसे ही फसल का समय आता है, हर जगह सड़कों पर ही किसान मक्का सुखाने लगते हैं. मालूम हो कि मुख्य मार्ग के साथ-साथ गांव की पक्की सड़कों पर भी बेरोकटोक मक्के की फसल को सुखाया जा रहा है. ग्रामीणों ने उक्त मामले की ओर प्रशासन का ध्यानाकृष्ट कराते आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है