परबत्ता. प्रखंड अंतर्गत कोलवारा पंचायत के कैरिया में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 45 वां शाखा सम्मेलन मध्य विद्यालय कैरिया के प्रांगण में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन के साथ कामरेड लक्ष्मी मुनि के द्वारा किया गया. इस दौरान झंडा गीत एवं हमारा प्यारा लाल निशान गीत सामूहिक रूप से गाया गया. दो सदस्यीय अध्यक्ष भोला शर्मा एवं रूबी देवी की अध्यक्षता में खुले अधिवेशन को अंचल मंत्री कामरेड कैलाश पासवान ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों पर जमकर लताड़ा और एनडीए सरकार को जन विरोधी बताते हुए सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया. कामरेड लक्ष्मी मुनि को सर्वसम्मति से शाखा मंत्री चुना गया. अंचल सम्मेलन के लिए 20 सदस्य प्रतिनिधि का चुनाव किया गया और भोला शर्मा को सहायक मंत्री बनाया गया. मौके पर पार्टी से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है