बेलदौर. नपं बेलदौर बाजार स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में भाकपा अंचल परिषद बेलदौर के आम कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता गणेश सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी एवं बूथ स्तरीय कमेटी का गठन करने, आगामी 9 जुलाई को संयुक्त ट्रेड यूनियन एवं संयुक्त किसान मोर्चा के बंद को सफल बनाने के साथ ही 20 जुलाई को पार्टी का अंचल सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. नौ जुलाई को बंद को सफल बनाने के लिए एनएच 107 एवं पीडब्ल्यूडी सड़क बेलदौर को जाम करने का सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया गया. इसके साथ ही अंचल सम्मेलन के पहले 15 जुलाई तक सभी शाखाओं का शाखा सम्मेलन पूरा कर लेने का निर्देश पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया गया. बैठक में भाग लेते हुए जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह ने केंद्र के गत ग्यारह वर्षों की चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्र की एनडीए सरकार के किसान एवं मजदूर विरोधी नीति के साथ ही बढ़ रही महंगाई एवं बेरोजगारी से आम जनता त्रस्त है. संविधान पर हमला किया जा रहा है, वहीं देश की सार्वजनिक संपत्ति को अंबानी एवं अडानी के हाथों में कौड़ी के भाव में बेचा जा रहा है. पार्टी के सहायक जिला मंत्री रवींद्र यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए राज्य सरकार के जन विरोधी नीति, गिरती हुई कानून व्यवस्था एवं बढ़ रहे अपराधों की चर्चा करते हुए कहा कि एक साजिश के तहत दलित, अल्पसंख्यक, मजबूर जनता को मताधिकार से वंचित करने के उद्देश्य से विधान सभा चुनाव के पूर्व केंद्र सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग मतदाता सूची के शुद्धिकरण का अभियान चला रही है. बैठक को अंचल मंत्री सुरेश सिंह सिंह, सहायक अंचल मंत्री नारायण साह, पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्य अश्विनी शर्मा, जिला परिषद सदस्य दिनेश शर्मा, उमेश सादा, योगेन्द्र सिंह, विश्वबंधु सिंह, भोथर सादा, अनिता देवी, तारा देवी आदि ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है