25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठुठी दियारा का आतंक 50 हजार का इनामी बदमाश रवि महतो गिरफ्तार

कुख्यात रवि महतो के विरुद्ध 26 वर्षों में एक दर्जन मुकदमा हुआ दर्ज

36 घंटे में तीन इनामी बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खगड़िया. चौथम दियारा इलाके का कुख्यात 50 हजार का इनामी रवि महतो पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. शुक्रवार को एसपी राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि चौथम थाना क्षेत्र के ठुठी निवासी स्व रामपुकार महतो के पुत्र रवि महतो उर्फ रवि मेहता को गिरफ्तार किया गया है. बताया कि रवि महतो 50 हजार का इनामी बदमाश है. रवि के विरुद्ध एक दर्जन से अधिक सहरसा, मधेपुरा व खगड़िया जिले में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, रंगदारी, फिरौती, आर्म्स एक्ट जैसे मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि कुख्यात इनामी रवि महतो चौथम कांड संख्या 123/25 में फरार चल रहा था. बताया कि कुख्यात रवि महतो के विरुद्ध बीते 17 मई 25 को गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया था.

कुख्यात रवि महतो के विरुद्ध तीन जिले में दर्ज है प्राथमिकी

एसपी ने बताया कि कुख्यात इनामी रवि महतो के विरुद्ध खगड़िया, सहरसा व मधेपुरा जिले में एक दर्जन मामले दर्ज हैं. बताया कि गिरफ्तार रवि के ऊपर सबसे अधिक चौथम थाना में मामला दर्ज है. कुख्यात रवि महतो दियारा क्षेत्र का आतंक था. कुख्यात रवि द्वारा किसान, व्यापारी व आमलोगों को परेशान किया जाता था. लोगों से रंगदारी, फिरौती की मांग की जाती थी. अगर, लोगों द्वारा कुख्यात को रंगदारी व फिरौती नहीं दिया जाता था तो हथियार का भय दिखाकर मारपीट, लूटपाट करता था. इससे से भी मन नहीं भरता था तो लोगों को मारपीट कर अधमरा या तो हत्या कर देता था.

1999 से दियारा क्षेत्र में था रवि महतो का आतंक

बताया जाता है कि दियारा क्षेत्र में रवि महतो का तूती बोलता था. इसके डर से कोई आवाज नहीं उठाता था. आवाज उठाने वाले लोगों को शांत करा दिया जाता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि रवि महतो 20 साल के उम्र से ही अपराध की दुनिया में था. दियारा क्षेत्र के लोग उसे पहलवान के नाम से बुलाता था. खासकर, कुख्यात रवि महतो किसान को परेशान करता था.

कुख्यात रवि महतो के विरुद्ध 26 वर्षों में एक दर्जन मुकदमा हुआ दर्ज

बताया जाता है कि कुख्यात रवि महतो के विरुद्ध 26 वर्षों में एक दर्जन मुकदमा दर्ज हुआ है. जिसमें . चौथम थाना में कांड संख्या-50/12, कांड संख्या 21/00, कांड संख्या 18/10, कांड संख्या 14/14. कांड संख्या 45/19, मानसी थाना में कांड संख्या 81/09, कांड संख्या 178/12, कांड संख्या 186/13, कांड संख्या 228/13, सहरसा जिले के सौर बाजार थाना कांड संख्या 290/07, सलखुआ थाना कांड संख्या 91/18 तथा मधेपुरा थाना कांड संख्या 376/10 दर्ज है. छापेमारी में डीआईयू प्रभारी पल्लव, एएसआई चंदन कुमार यादव, एएसआई उदय कुमार मंडल व एसटीएफ शामिल थे.

खगड़िया, जमुई व बेगूसराय के कुख्यात जीवन यादव गिरफ्तार

एसपी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर इनामी वांटेड बदमाश को गिरफ्तार कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है.अलग-अलग थाना क्षेत्र से बीते 36 घंटे में तीन वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसमें गोगरी, परबत्ता, चौथम व मड़ैया थाना क्षेत्र के वांटेड इनामी अपराधी शामिल है. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि बीते गुरुवार को एसटीएफ के सहयोग से 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश परबत्ता थाना क्षेत्र के मड़ैया ओपी निवासी चन्द्रशेखर यादव के पुत्र जीवन यादव को गिरफ्तार किया है. जीवन यादव के विरुद्ध 50 हजार रुपये का इनाम था. इनामी बदमाश जीवन यादव को पसराहा थाना क्षेत्र के बंदेहरा चौक से गिरफ्तार किया गया है. कुख्यात के विरुद्ध खगड़िया, बेगूसराय व जमुई जिले में डकैती, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं. इसके विरुद्ध आधे दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. छापेमारी में थानाध्यक्ष मो फिरदौस सहित एसटीएफ शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel