24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जर्जर हाइटेंशन तार से दुर्घटना की आशंका

जमीन पर गिरने के बाद जर्जर बिजली के तार से निकली चिंगारी ने खंभे को जला दिया

बेलदौर. नपं बेलदौर बाजार से गुजरने वाले जर्जर हाइटेंशन तार संभावित हादसे को दस्तक दे रही है इसके बावजूद विभागीय पदाधिकारी व कर्मी बेपरवाह बने हुए हैं, जबकि दो बार बाजार के घनी आबादी में हाइटेंशन तार के टूटकर जमीन पर गिरने की घटना घट चुकी है. हालांकि उक्त हादसे में किसी तरह के जान-माल के क्षति नहीं होने की सूचना है. इसके बावजूद विभागीय पदाधिकारी एवं इनके कर्मी उक्त हादसे से सीख लेकर जर्जर हाइटेंशन तार को दुरुस्त करने में कोई अभिरुचि नहीं ले रहे हैं. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को नपं बेलदौर के तीन मोहानी चौक श्रीपुर जाने वाले पथ के किनारे एक बाइक गैरेज के समीप हाई टेंशन तार टूट कर जमीन पर गिर गया. वही जमीन पर गिरने के बाद जर्जर बिजली के तार से निकली चिंगारी ने खंभे को जला दिया. लोगों के बीच चर्चाएं गरम है कि अगर उक्त बिजली तार लोगों के ऊपर गिरता तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है. बीते मंगलवार की देर शाम इंसुलेटर ब्लास्ट होने से हाइटेंशन तार गलकर कर समीप के आई चिकित्सक रंजीत कुमार के घर के समीप गिर गया था, उस दिन भी बड़ी घटना घटने से बच गया. इस संबंध में बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष सह समाजसेवी मिथिलेश कुमार मिट्ठू, गौरी शंकर साह, बालो साह, राजकुमार साह, रितेश कुमार, महेश्वरी साह ,सिकंदर रजक समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के लापरवाही के चलते दो बार हाई टेंशन तार टूटकर जमीन पर गिर चुका है. यदि बिजली विभाग के पदाधिकारी जर्जर तार को दुरुस्त नहीं करते हैं तो आए दिन बड़ी घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता है. हाइटेंशन तार टूटने की सूचना पर विभाग के जेएलएम राजीव कुमार उक्त स्थल पर पहुंचकर बिजली आपूर्ति बहाल करने को लेकर आवश्यक कारवायी में जुट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel