गोगरी. थाना क्षेत्र के बौरना गांव के वार्ड संख्या 11 निवासी स्व गणेश सिंह के 28 वर्षीय पुत्र मन्नू सिंह का शव खेत में मिला. घटना शुक्रवार देर रात की बतायी जा रही है. पुलिस ने शनिवार को शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम 8 बजे घर से छोटी भदलय के लिए निकला था. काफी देर तक घर वापस नहीं लौटा तो खोजबीन की गयी. इसी दौरान मन्नू का गमछा पास के झाड़ी में मिला. घंटों खोजबीन बाद देर रात 12 बजे पास के खेत में मन्नू सिंह का शव खेत में मिला. परिजनों ने बताया कि मृतक के शरीर पर काफी जख्म के निशान है. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना पैसे के लेन देन में होने की बात सामने आ रही है. फिलहाल मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि नासिर इकबाल मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजन को सांत्वना दिया और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है