खगड़िया. सैनिक कल्याण कार्यालय मुंगेर में शनिवार को आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व सैनिक संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. पूर्व सैनिक संघ के जिला सचिव नरेश प्रसाद यादव ने खगड़िया में सैनिक कल्याण कार्यालय व सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग की. उन्होंने कहा कि ईसीएचएस पॉली क्लिनिक को पूर्व सैनिक संघ कार्यालय कैंपस में शिफ्ट किया जाए. इन सभी समस्याओं को सैनिक कल्याण पदाधिकारी ने ध्यानपूर्वक सुना और समाधान करने का आश्वासन दिया. बैठक में पूर्व सैनिक संघ के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, प्रिंस कुमार, प्रदीप सिंह, राम सकल सिंह, अमरकांत वर्मा, राजेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद यादव, अरविंद प्रसाद चौरसिया, रघुनंदन कुमार, शंकर प्रसाद सिंह, योगेंद्र प्रसाद सिंह, पवन कुमार ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक के पूर्व ऑफिसर्स इंचार्ज विंग कमांडर रंजीत कुमार ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है