खगड़िया. बेगूसराय क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक आशीष भारती ने खगड़िया व बेगूसराय के 32 पुलिस पदाधिकारी को इधर से उधर किया है, जिसमें खगड़िया के विभिन्न थाना में पदस्थापित 16 पुलिस पदाधिकारी को बेगूसराय स्थानांतरण किया है. एसआइ देवेन्द्र कुमार, राजीव कुमार,शुभम कुमार पांडे, सिंटू कुमार, निलंबित एसआइ रौशन प्रसाद, मो अकरम खान, गोविंद कुमार, अभिजीत कुमार, प्रकाश कुमार, निलंबित एसआइ सुमित कुमार, फिरदौस, मनीष प्रसाद, लालबिहारी यादव, सत्यव्रत सिंह, निलंबित एसआइ अजय कुमार व मोरकाही थानाध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक विजय सहनी का बेगूसराय स्थानांतरण किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है