27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरटीपीएस काउंटर के समीप घूम रहे सात संदिग्धों को डीएम ने पकड़ा, चेतावनी बाद छोड़ा

इस दौरान डीएम ने सदर बीडीओ को फटकार लगाया

खगड़िया. जिलाधिकारी नवीन कुमार ने गुरुवार को अचानक सदर प्रखंड परिसर स्थित आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया. आरटीपीएस काउंटर के इर्द-गिर्द घूम रहे सात संदिग्ध लोगों को पकड़कर मोबाइल जब्त कर लिया. सातों लोगों को चित्रगुप्त नगर पुलिस द्वारा बांड भरकर छोड़ा गया. इस दौरान डीएम ने सदर बीडीओ को फटकार लगाया. उन्होंने कहा कि प्रखंड परिसर में आरटीपीएस काउंटर व अन्य कार्यालय के पास अनावश्यक भीड़ नहीं रहनी चाहिए. इस दौरान आरटीपीएस काउंटर के कर्मी जेब की जांच की गयी. जेब में रखे रुपये के संबंध में पूछताछ की गयी. डीएम ने उपस्थित कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आम लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होना चाहिए. डीएम ने आरटीपीएस काउंटर से गायब एक कर्मी से स्पष्टीकरण पूछने का आदेश बीडीओ को दिया. जिलाधिकारी ने बीडीओ को कहा कि आरटीपीएस काउंटर के कर्मियों को कहीं भी प्रतिनियुक्त नहीं की जायेगी. काउंटर पर अनावश्यक भीड़ लगी तो कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद डीएम चातर घरारी में चल रहे उपस्वास्थ्य केन्द्र का जायजा लिया. ड्यूटी पर तैनात नर्स को पांच बजे तक केन्द्र को खुला रखने का आदेश दिया. रजिस्ट्रर में दर्ज मरीजों के मोबाइल नंबर से डीएम ने मरीजों को फोन कर इलाज की जानकारी ली. मौके पर डीडीसी अभिषेक पलासिया, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक शशिप्रिया, डीसीएलआर आलोक कुमार, वरीय उपसमाहर्ता कौशिकी, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी अनिल तिवारी आदि मौजूद थे. इससे पहले डीएम विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के सत्यापन कार्य की जिलाधिकारी द्वारा व्यापक समीक्षा की. उन्होंने जेल रोड सहित अन्य जगहों पर मतदाताओं से संवाद स्थापित कर सत्यापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel