खगड़िया. मंगलवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण प्रचार प्रसार वाहन को डीएम नवीन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान डीडीसी अभिषेक पलासिया, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी, जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार, पीजीआरओ विवेक सुगंध आदि मौजूद थे. समाहरणालय परिसर में कर्मियों व लोगों की भीड़ लगी हुई थी. डीएम नवीन कुमार ने कहा कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया. प्रत्येक प्रखंड में तीन तीन रथ लोगों को जागरूक करेंगे. मतदाताओं को किसी प्रकार की कठिनाई होने पर सहायता करेंगे. उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए अलग से बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. प्रत्येक प्रखंड के गली, मुहल्ले, टोला और गांव में जागरूकता रथ पहुंचेगा. यह प्रचार अभियान स्वीप कोषांग के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है. जिसका उद्देश्य गणना प्रपत्र भरने के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आम नागरिकों को जागरूक करना है. इन प्रचार रथों के माध्यम से जिले भर में नागरिकों से यह अपील की जा रही है कि वे अपने-अपने वार्ड एवं पंचायत के संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर से संपर्क स्थापित कर आवश्यक गणना प्रपत्र भरें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है