28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल की कुव्यवस्था देख भड़के डीएम, सीएस को लगाया फटकार, सुधरने का दिया अल्टीमेटम

डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए डायटीशियन इंचार्ज का वेतन कटौती करने का निर्देश दिया.

डीएम ने डायटीशियन इंचार्ज का वेतन कटौती का दिया निर्देश, अन्य से अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण

दवा काउंटर पर मरीजों की असुविधा देख डीएम ने अस्पताल प्रबंधक को लाइन में किया खड़ा

खगड़िया. सदर अस्पताल का डीएम नवीन कुमार ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया. डीएम ने ओपीडी, सिजेरियन वार्ड, प्रसव कक्ष, दवाखाना, ब्लड बैंक, इमरजेंसी वार्ड, बाह्य ओपीडी, निबंधन काउंटर, दवा वितरण काउंटर, एक्स-रे कक्ष, महिला व पुरुष सर्जिकल वार्ड, प्री-लेबर रूम, लेबर रूम, ट्रायेज रूम, पैथोलॉजी लैब सहित अन्य वार्डाें का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल की कुव्यवस्था देख डीएम भड़क गए. डीएम ने सीएस, डीएस, डीपीएम,अस्पताल प्रबंधक सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को फटकार लगाया. डीएम ने उक्त सभी पदाधिकारियों से 15 दिनों के अंदर स्वास्थ्य सेवाएं में सुधार लाने की बात कही. डीएम ने एनआरसी निरीक्षण के दौरान संतोषजनक नहीं पाया. कुपोषित बच्चों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं थी. डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए डायटीशियन इंचार्ज का वेतन कटौती करने का निर्देश दिया.

चिकित्सक का नाम व मोबाइल नंबर व ब्लड ग्रुप का सूची लगाने का दिया निर्देश

डीएम ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए समुचित बैठने की व्यवस्था नहीं पाया. डीएम ने निर्देश दिया कि छायादार एवं आरामदायक बैठक व्यवस्था शीघ्र व्यवस्था किया जाय. खासकर, ओपीडी क्षेत्र में ताकि भीषण गर्मी एवं वर्षा से लोगों को राहत मिल सके. निरीक्षण के दौरान डीएम ने दवा काउंटर में धूप में खड़े मरीजों की लंबी कतारें देख नाराजगी व्यक्त की. ओपीडी की प्रक्रिया को शीघ्र ऑनलाइन प्रणाली से जोड़ा जाए. साथ ही, मरीजों की सुविधा के लिए टोकन वितरण एवं अनाउंसमेंट सिस्टम को सुदृढ़ किया जाए, जिससे भीड़ प्रबंधन में आसानी हो और मरीजों को समय पर सेवा मिल सके. डीएम ने निर्देश दिया कि पैथोलॉजी सेवाएं चौबीसों घंटे उपलब्ध रहें. सभी प्रकार की जांच जैसे थायरॉइड, डेंगू, एलएफटी, केएफटी आदि की सुविधा सुनिश्चित की जाए. साथ ही उपलब्ध जांच सुविधाओं एवं ड्यूटी बार तकनीशियन व डॉक्टर की रोस्टर सूची सार्वजनिक रूप से डिस्प्ले की जाए. अस्पताल में कार्यरत सभी डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए. किसी भी प्रकार की लापरवाही पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने चिकित्सक का नाम व मोबाइल का सूचि तैयार कर अस्पताल में लगाने का निर्देश दिया. साथ ब्लड ग्रुप का सूची लगाने की बात कही.

दवा काउंटर पर मरीजों की असुविधा देख डीएम ने अस्पताल प्रबंधक को लाइन में किया खड़ा

सदर अस्पताल परिसर स्थित महिला व पुरुष दवा काउंटर पर मरीजों की लंबी कतार लगी हुई थी. इसी दौरान डीएम नवीन कुमार निरीक्षण करने पहुंच गए. तपती धूप व उमस भरी गर्मी में खुले आसमान के नीचे लाइन में खड़े मरीज को देखकर सीएस, डीएस व अस्पताल प्रबंधक पर भड़क गए. डीएम ने अस्पताल प्रबंधक की लचर व्यवस्था देखकर लाइन में खड़ा कर दिया. डीएम ने कतार में खड़े मरीजों से कहा कि प्रबंधक को आगे जाने नहीं दिया जाए. डीएम से प्रबंधक को सख्त आदेश दिया कि जब तक दवा नहीं ले लेते हैं तब कतार में ही खड़ा रहेंगे. इसके बाद डीएम ने दवा वितरण कक्ष का जांच किया. वहीं फर्मासिस्ट फारूक से दवा संबंधित जानकारी लिए. बताया गया कि अस्पताल में 425 में 176 प्रकार की दवा उपलब्ध है. डीएम अन्य दवा उपलब्ध नहीं होने की वजह जाना. बताया गया कि विभाग को पत्र जनवरी 2025 में पत्र लिखा गया, लेकिन दवा उपलब्ध नहीं कराया गया.

पारा मेडिकल के छात्रों ने छात्रावास में असुविधा को लेकर डीएम से किया शिकायत

बुधवार को डीएम नवीन कुमार ने सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान पारा मेडिकल के दर्जनों छात्र छात्राओं ने डीएम से छात्रावास में हो रही असुविधा को लेकर शिकायत किया. डीएम ने कहा कि लिखित रूप से कार्यालय में शिकायत करें. जिसके बाद छात्रावास के दर्जनों छात्रों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर लिखित रूप से शिकायत किया. छात्रों ने बताया कि छात्रावास का समय पर साफ सफाई नहीं होता है. छात्रावास में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. मेस में खाना गुणवत्ता पूर्ण नहीं दिया जाता है. वर्ष 2023-2025 को छात्रवृत्ति राशि अब तक नहीं दिया गया है. बताया कि पारा मेडिकल में नामांकन के दौरान प्रिंसपल चुन्नी कुमारी व शिक्षक मनोज कुमार द्वारा प्रत्येक छात्रों से पांच हजार रूपये वसूला गया. जिसका अब तक रसीद दिया गया है. छात्रों ने बताया कि सिर्फ ओबीसी छात्रों से नामांकन के दौरान एक हजार रूपये लेने का प्रावधान है. इसके अलावे किसी भी छात्र से एक भी रूपये नहीं लेने का है. इसके बावजूद नामांकित 120 छात्रों से पांच-पांच रूपये का अवैध रूप से वसूली किया गया है. छात्रों ने कहा कि छात्रावास की समस्या को लेकर शिकायत किया जाता है तो प्रिंसपल द्वारा परीक्षा में फेल करने की धमकी दी जाती है.

प्रत्येक वार्ड पहुंचकर डीएम ने मरीजों से की बात

डीएम ने अस्पताल के ओपीडी, सिजेरियन वार्ड, प्रसव कक्ष, इमरजेंसी वार्ड, दवा वितरण काउंटर, एक्स-रे कक्ष, महिला व पुरुष सर्जिकल वार्ड में पहुंचकर मरीज से सुविधाएं व इलाज के बारे में जानकारी लिया. कमियां को देख डीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों को सुधान करने की अल्टीमेटम दिया. डीएम ने कहा कि रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना हमारी प्राथमिकता है. अस्पताल में हर सुविधा सुचारू और समयबद्ध तरीके से मिलनी चाहिए. चिकित्सक एवं अस्पताल कर्मी समय पर ड्यूटी पर उपस्थित रहें, ताकि मरीजों को समय पर इलाज मिल सके.

110 मिनट में अस्पताल प्रशासन की खुल गयी पोल

डीएम निरीक्षण के दौरान लगभग 110 मिनट सदर अस्पताल में रूके. डीएम 10 बजे सदर अस्पताल पहुंच गए थे. डीएम ने ओपीडी, सिजेरियन वार्ड, प्रसव कक्ष, दवाखाना, ब्लड बैंक, इमरजेंसी वार्ड, बाह्य ओपीडी, निबंधन काउंटर, दवा वितरण काउंटर, एक्स-रे कक्ष, महिला व पुरुष सर्जिकल वार्ड, प्री-लेबर रूम, लेबर रूम, ट्रायेज रूम, पैथोलॉजी लैब सहित अन्य वार्डाें का निरीक्षण किया. प्रसव कक्ष व ओपीडी में मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाएं के बारे में जानकारी लिया. डीएम लगभग 11 बजकर 50 मिनट में निरीक्षण कर प्रस्थान कर गए. इस दौरान डीडीसी अभिषेक पलासिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

कहते हैं डीएम

डीएम नवीन कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान काफी खामियां पायी गयी है. मरीज भटकते पाया गया. दवा काउंटर की सही व्यवस्था नहीं है. मरीज को बैठने की व्यवस्था नहीं है. बिहार सरकार व स्वास्थ्य विभाग जो कहा रहा है उसे शत प्रतिशत उतारने की जरूरत है. स्वास्थ्य सेवाएं जनता से सीधे जुड़ी होती हैं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कहा कि सीएस, डीएस, अस्पताल प्रबंधक, डीपीएम से स्पष्टीकरण मांगा गया है. सभी स्वास्थ्य कर्मियों को 10-15 दिनों का मौका दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel