खगड़िया. डीएम नवीन कुमार ने जनप्रतिनिधियों के साथ शनिवार को वेयर हाउस का निरीक्षण किया. डीएम ने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने वहां तैनात पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. डीएम ने वेयरहाउस में स्थापित सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग, सतत निगरानी एवं डीवीआर की रिकार्डिंग नियमित रूप से संचालित रखने का निर्देश दिया. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ईवीएम वेयर हाउस का समय-समय पर निरीक्षण का निर्देश है. इसी क्रम में डीएम ने ईवीएम वेयरहाउस पहुंच कर वहां निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी, जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, राजद नेता रणवीर कुमार, कांग्रेस नेता अरुण गुप्ता, मो. मासूम, भाजपा नेता मनीष कुमार आदि मौजूद थे. बताया जाता है कि प्रत्येक माह जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वेयर हाउस का निरीक्षण किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है