28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम,एसपी ने मुहर्रम पर्व को लेकर माड़र का किया निरीक्षण, जुलूस की तीसरी आंखें से होगी निगरानी

बैठक में डीएम ने कहा कि मोहर्रम का पर्व आपसी भाईचारे, सौहार्द और शांति के साथ मनाएं

खगड़िया. सदर प्रखंड के माड़र उत्तरी, माड़र दक्षिणी, बछौता व भदास पंचायत का मोहर्रम पर्व को लेकर डीएम नवीन कुमार,एसपी राकेश कुमार व डीडीसी अभिषेक पलासिया ने जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान मोरकाही थाना परिसर में डीएम, एसपी ने जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक की. बैठक में डीएम ने कहा कि मोहर्रम का पर्व आपसी भाईचारे, सौहार्द और शांति के साथ मनाएं. किसी भी आपत्तिजनक या संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें. आपकी सतर्कता, जिले की सुरक्षा की सबसे बड़ी ताकत है. कहा कि मोहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क एवं संवेदनशील है. जिले में शांति, सौहार्द और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. मोहर्रम जुलूस मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि प्रत्येक गतिविधि की निगरानी की जा सके. ड्रोन कैमरे की सहायता से ऊंचाई से निगरानी होगी. कोई भी मार्ग बिना सीसीटीवी निगरानी के नहीं रहेगा. खासकर, भीड़ भाड़ एवं संवेदनशील क्षेत्रों में रौशनी की व्यवस्था की जाएगी.

आठ मुहर्रम जुलूस को मिला लाइसेंस

जिले में नौ मुहर्रम जुलूस निकला जाता है, जिसमें से 8 जुलूस को विधिवत लाइसेंस प्राप्त है. जुलूस में हथियारों के प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा. डीजे संचालकों के साथ बैठकें आयोजित की जा रही हैं, ताकि ध्वनि सीमा का पालन सुनिश्चित हो सके. जुलूस मार्ग में ताजिया को लेकर बिजली के तारों को ऊंचा करने के निर्देश दिया गया है. जिससे ताजिया जुलूस में किसी प्रकार की असुविधा या दुर्घटना न हो. जुलूस मार्गों की मैपिंग पूरी कर ली गई है तथा आधार कार्ड के माध्यम से प्रतिभागियों का डेटा संग्रह किया जा रहा है.

अज्ञात व्यक्तियों की पहचान कर की जा रही है कार्रवाई

बीते वर्षों की घटनाओं के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है, जिनके विरुद्ध उचित कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. शांति समिति के सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि स्थानीय स्तर पर संभावित विवादों का समाधान संवाद एवं सहयोग से करें. यदि कोई युवक संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके अभिभावकों से संपर्क कर समझाया जाएगा कि यदि भविष्य में दंगे या हिंसा में सम्मिलित पाया गया, तो उसका संपूर्ण कैरियर प्रभावित हो सकता है. मौके पर अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अलौली टू संजय कुमार, मोरकाही थानाध्यक्ष विजय सहनी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel