-मथुरापुर में निरीक्षण के दौरान कार्य स्थल पर मौजूद नहीं थे इंजीनियर
-तटबंधों की मजबूती व बाढ़ सुरक्षा कार्यों की गुणवत्ता का डीएम ने लिया जायजा-कई जगहों पर अविलंब कार्य आरंभ कराने का दिये निर्देश
खगड़िया. बाढ़ से पूर्व तैयारियों की समीक्षा के क्रम में डीएम नवीन कुमार ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न नदी तटबंधों और बाढ़ संभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने मथुरापुर में चल रहे कार्यों की जांच की. बताया जाता है कि यहां स्लूइस गेट मरम्मति का कार्य चल रहा था. लेकिन कार्य स्थल से विभागीय जूनियर इंजीनियर तथा सहायक अभियंता अनुपस्थित पाए गए. अभियंताओं की इस लापरवाही पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने इंजीनियर से कारण बताओ नोटिस (शोकॉज) जारी करने के निर्देश दिए. मौके पर मौजूद अधिकारियों को उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि बाढ़ जैसे गंभीर आपदा प्रबंधन कार्यों में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि मथुरापुर में चल रहे फ्लड फाइटिंग कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं हैं. यहां प्रकाश व्यवस्था भी अत्यंत खराब पाई गई. इस पर डीएम ने एफसीडी-1 के अभियंता को निर्देश दिया कि कार्यस्थल पर तत्काल समुचित लाइटिंग की व्यवस्था की जाए और कार्य को नाइट शिफ्ट में भी जारी रखा जाए. ताकि निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण हो सके.तटबंधों का डीएम ने लिया जायजा
शुक्रवार को डीएम ने निरीक्षण की शुरुआत तेलिहार पंचायत से की. यहां नदी का बहाव तटबंध की ओर पाया गया. जिससे तटबंध पर दबाव बढ़ने की संभावना बन रही है. उन्होंने तत्काल सोल लूजनिंग कार्य शुरू करने का आदेश दिया, ताकि नदी की चौड़ाई बढ़ाकर दबाव को कम किया जा सके. डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस कार्य में ढिलाई बर्दास्त नहीं की जाएगी. वारुण क्षेत्र में भी डीएम ने कार्य की जायजा लिया. यहां स्थिति अपेक्षाकृत ठीक पाई गई. हालांकि, निरीक्षण के दौरान एक अवैध रूप से कार्यरत जेसीवी मशीन पाए जाने पर डीएम ने खनन पदाधिकारी को तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिये. इसी तरह गांधीनगर क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान 2-3 स्थानों पर कटाव की गंभीर स्थिति पाई गयी. जिसपर डीएम ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को तत्काल फ्लड फाइटिंग कार्य आरंभ करने को कहा. बलतारा गांव में नदी तल में गंभीर कटाव पाए जाने पर डीएम ने यहां शीघ्र कार्य आरंभ करने के आदेश दिये.लौंगा में स्थिति अत्यंत दयनीय, डीएम ने तत्काल कार्य शुरू कराने के दिये निर्देश
लौंगा पंचायत में निरीक्षण के समय पूर्व में किए गए फ्लड फाइटिंग कार्य पूर्णतः नष्ट पाए गए. यहां की स्थिति को देखते हुए डीएम ने कहा कि यह कार्य शीघ्रता और प्राथमिकता से दोबारा शुरू कराएं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने कहा कि कार्य आरंभ करने के लिए किसी ऊपरी आदेश या रिपोर्ट का इंतजार नहीं किया जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि फील्ड-लेवल कार्रवाई तत्काल प्रभाव से प्रारंभ हो. वहीं बीरवास में कराए जा रहे तटबंध के मरम्मति कार्य संतोषजनक पाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है