24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइएमए व आइडीए से जुड़े चिकित्सकों ने ब्लड डोनेट कर मनाया डॉक्टर्स डे

आइएमए व आइडीए से जुड़े चिकित्सकों ने ब्लड डोनेट कर मनाया डॉक्टर्स डे

15 यूनिट किया गया ब्लड डोनेट, चिकित्सकों को किया गया सम्मानित खगड़िया. शहर के गौशाला रोड स्थित आइएमआइ कार्यालय में चिकित्सकों ने नेशनल डॉक्टर्स डे केक काटकर मंगलवार को मनाया. इस दौरान चिकित्सकों को सम्मानित भी किया गया. नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर आइएमए द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ रमेंद्र कुमार ने किया. सीएस ने आइएमए को मानव सेवा के लिए बधाई दी. मंच संचालन आईएमए के सचिव डॉ शैलेंद्र कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन आइएमए के अध्यक्ष डॉ प्रेम शंकर ने किया. आइएमए के अध्यक्ष डॉ प्रेम शंकर कुमार व सचिव डॉ शैलेंद्र कुमार ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज व ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर ट्रस्ट का आभार जताया. शिविर में ओम हॉस्पिटल की चिकित्सक डॉ वर्षा कुमारी, श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज के डॉ अमर सत्यम तथा सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ मो गुल सनोवर ने रक्तदान कर डॉक्टर्स डे मनाया. रक्तदान शिविर में 15 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. मौके पर डॉ प्रेम कुमार, डॉ पवन कुमार, डॉ मीनू माया, डॉ प्रिया आलोक, डॉ अर्णव आलोक, डॉ संतोष कुमार, डॉ नरेंद्र कुमार,आइडीए के सचिव डॉ कुमार देवव्रत, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ ऋतुराज, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ बीके विद्यार्थी, डॉ तरुण कुमार, डॉ जैनेंद्र नाहर, डॉ सतीश कुमार, डॉ अमित कुमार आनंद, डॉ जयशंकर कुमार, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ किसलय कनिका,डॉ एसके पंसारी, श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज के लैब टेक्नीशियन व ह्यूमैनिटी ब्लड ट्रस्ट के संस्थापक मनीत सिंह मन्नू, अमित कुमार बजाज व प्रणव प्रभात मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel