27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दर्जनों छात्रों ने जताया मुख्यमंत्री पर विश्वास, जदयू में हुए शामिल

जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि 2005 से पहले राज्य की शिक्षा व्यवस्था बदहाल थी

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और शिक्षा योजनाओं से बदली गरीब छात्रों की तकदीर खगड़िया. बिहार में छात्र-युवाओं के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को शहर के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों, विचारों और सिद्धांतों में आस्था जताते हुए जदयू की सदस्यता ग्रहण किया. पार्टी में शामिल होने वालों में सूरज कुमार पण्डित, अंकित कुमार, सुशांत कुमार, अंकुश कुमार, कृष्णा कुमार, दीवाकर कुमार, शिवम कुमार, गोलू कुमार व अंकित कुमार शर्मा आदि शामिल थे. सभी शामिल छात्रों का जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला महासचिव राजीव रंजन, संजय सिंह उर्फ पप्पू देव, छात्र जदयू जिलाध्यक्ष सिद्धांत सिंह ‘छोटू’ एवं चौथम प्रखंड अध्यक्ष अशोक राय ने माला पहनाकर स्वागत किया. जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा बिहार के छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य को लेकर मुख्यमंत्री हमेशा गंभीर रहे हैं. इंटर पास छात्रों को 5 हजार, ग्रेजुएट इंटर्न को 6 हजार रुपये प्रति माह सहायता, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से 4 लाख तक का शिक्षा ऋण, कन्या उत्थान योजना, प्रोत्साहन राशि, छात्रावास, साइकिल, ड्रेस, मुफ्त किताबें, लैब, कंप्यूटर शिक्षा और रोजगार के अवसर सरकार चला रही है. उन्होंने छात्रों से अपील किया कि वे पूरी निष्ठा से पढ़ाई करें और राज्य सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं. साथ ही मतदाता पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ का सहयोग करें. जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि 2005 से पहले राज्य की शिक्षा व्यवस्था बदहाल थी. लेकिन राज्य सरकार ने हर पंचायत में माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोलकर शिक्षा को गांव-गांव तक पहुंचाया. आगामी 27 जुलाई को बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में ‘2025 से 2030 फिर से नीतीश’ अभियान को लेकर भव्य पदयात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राएं भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel