22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्यवसायी समेत दर्जनों युवाओं ने लोजपा आर की ली सदस्यता

व्यवसायी समेत दर्जनों युवाओं ने लोजपा आर की ली सदस्यता

खगड़िया. लोजपा आर पार्टी कार्यालय बलवाही में साेमवार को जिलाध्यक्ष शिवराज यादव के नेतृत्व में व्यवसायी गौरव कुमार ने सदस्यता ग्रहण की. जिलाध्यक्ष ने गौरव कुमार को माला पहना कर पार्टी का सदस्यता दिलाया. इसके साथ ही दर्जनों लोगों को भी सदस्यता दिलाया गया. गौरव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट विजन से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण किये. उन्होंने कहा कि जिस तरह से चिराग पासवान रोजगार की बात करते हैं, उनसे प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कपड़ा व्यवसायी संतोष पोद्दार, तरुण ठाकुर व सोनू सिंह ने भी सदस्यता ग्रहण की. जिलाध्यक्ष ने कहा जिस तरह से युवाओं में चिराग पासवान के प्रति आस्था और बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट से प्रभावित होकर सैकड़ों युवाओं पूरे बिहार में रोज सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. वह दिन दूर नहीं जब युवाओं का एक ही आवाज होगा चिराग पासवान. कहा कि जब तक बिहार की गद्दी पर चिराग पासवान को स्थापित नहीं कर दूं दिन रात जमीन से जुड़े कार्यकर्ता को पार्टी से जोड़ता रहूंगा. वहीं जिला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह ने कहा कि व्यावसायिक वर्ग में जिस तरह से राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के प्रति आस्था है, अगर व्यवसाय वर्ग का सुरक्षा की गारंटी रोजगार की गारंटी शत प्रतिशत ले सकते हैं, तो वह चिराग पासवान ले सकते हैं. पार्टी सदस्यता ग्रहण करने वाले में अर्जुन कुमार, सुजीत कुमार, युवराज, राकेश कुमार, अरविंद कुमार, रोशन कुमार, संतोष कुमार आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel