खगड़िया. सात शिक्षकों को बुधवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिवम कुमार ने टीचर ऑफ द मंथ का प्रमाण पत्र से सम्मानित किया. परबत्ता के एम मकतब इस्लामपुर की शिक्षिका रजिया तब्बसुम, चौथम प्रखंड के मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलनी के शिक्षक मुकेश कुमार चन्द्रा, गोगरी के एम मकतब की शिक्षिका नाजरीन कहकसां, अलौली प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय चातरघाट की शिक्षिका लवली कुमारी, राजकीय बुनियादी विद्यालय दुर्गापुर के शिक्षक सच्चिदानंद मंडल, बेलदौर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बारुण के शिक्षक राकेश कुमार, मानसी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार गुप्ता को टीचर ऑफ मंथ से सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है