खगड़िया. परबत्ता प्रखंड के अररिया गांव निवासी शिक्षक स्व योगेन्द्र प्रसाद यादव की पुत्री डॉ रेणु कुमारी का बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन किया है. बताया जाता है कि गोगरी प्रखंड के शिशवा गांव निवासी इंजीनियर दिवाकर यादव की पत्नी डॉ रेणु कुमारी है. डॉ रेणु कुमारी बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस के प्रदेश महासचिव भी है. बीते सात वर्षों से तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर में अतिथि शिक्षक के रूप में सेवा दे रही थी. चयन पर जिलाध्यक्ष डाॅ अविनाश कुमार अविनाश, पूर्व जिलाध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान, सदर विधायक छत्रपति यादव, जिला उपाध्यक्ष कुमोद कुमार सिंह, बुद्धदेव प्रसाद यादव, प्रीति वर्मा,सूर्यनारायण वर्मा, मो. खतिबुर रहमान, बबीता देवी, लाल बिहारी सिंह, विनोद मालाकार, जिला प्रवक्ता सह अधिवक्ता अरुण कुमार,महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष शमा प्रवीण, जिला महासचिव अर्जुन स्वर्णकार, जिला सचिव राजीव उर्फ गुड्डू, प्रमोद राय, कार्यालय मंत्री अवनी कुमार आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है