मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बगडोव गांव से उत्पाद पुलिस ने किया शराब बरामद
खगड़िया. मद्य निषेध पुलिस ने भारी मात्रा विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही पिकअप चालक व उपचालक को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक संतार अंसारी ने बताया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बगडोव गांव के वार्ड संख्या सात में पिकअप पर लदा विदेशी शराब बरामद किया गया. बताया कि उक्त पथ पर बीते बुधवार की रात सहायक अवर निरीक्षक बैजनाथ यादव द्वारा सशस्त्र बल के सहयोग से छापेमारी की गयी. इस दौरान पिकअप संख्या बीआर 34 जी-6788 को रोक कर जांच की गयी, तो पिकअप के डाला में प्लास्टिक के 14 बोरा विदेशी शराब रखा हुआ था. बताया कि विभिन्न ब्रांड के 341 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है, जिसमें ऑफिसर च्वाइस इलाइट विस्की का 180 एमएल का 1896 पीस ट्रेटा पैक 305.100 लीटर तथा रॉयल स्टेज सुपेरिर विस्की का 750 एमएल का 47 बोतल विदेशी शराब बरामद 35.250 लीटर, सिग्नेचर प्रीमियम ग्रीन विस्की का 750 एमएल का एक बोतल विदेशी शराब बरामद 750 एमएल जब्त किया गया. कुल विदेशी शराब 341 लीटर बरामद किया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि विदेशी शराब के साथ मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र उत्तरी पंचायत निवासी पन्नालाल मंडल के पुत्र चालक सूरज कुमार व माड़र निवासी श्यामदेव चौधरी के पुत्र उपचालक नीतिश कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों आरोपित के विरूद्ध कांड संख्या दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.—
उत्पाद विभाग ने ड्रोन से अलौली में की छापेमारी
खगड़िया. उत्पाद पुलिस ने गुरुवार को अलौली थाना क्षेत्र के इचरूआ बहियार में संचालित अवैध चुलाई शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने ड्रोन के माध्यम से इचरूआ बहियार में छापेमारी की. चुलाई शराब अड्डा से भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित शराब को घटनास्थल पर विनष्ट किया गया. चुलाई शराब व चुलाई उपकरण को जब्त किया गया. वहीं अर्द्धनिर्मित शराब 7355 किलो जावा महुआ व 50 लीटर निर्मित चुलाई शराब बरामद किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है