मानसी. ग्राम स्वराज संघ बलहा द्वारा नशा मुक्ति दिवस पर गुरुवार को छोटी बलहा में नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व मानसी प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने किया. इस दौरान मालिक हो या हो मजदूर, नशे से रहिए दूर के नारे भी लगे. बीडीओ ने दलित महादलित टोले में जागरूकता रैली निकाल कर युवाओं खासकर महिलाओं को अपने बच्चों पति को नशे से दूर रखने की अपील की वहीं संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि नशा नाश का जड़ है भाई- इसका अंत बड़ा दुखदाई. मौके पर भाजपा निर्वतमान मंडल अध्यक्ष राजाराम सिंह,मुकेश कुमार, दशरथ साह, रोहित कुमार, श्रीकांत, जितेंद्र कुमार, चंदन कुमार, रामजी ठाकुर गुड्डू साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है