22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में किया पुतला दहन

सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में अनियमितता सामने आ रही है.

खगड़िया. शहर के अस्पताल चौक पर सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं ने मुख्य चुनाव आयुक्त, प्रधानमंत्री व पुलिस उपमहानिदेशक का पुतला दहन किया. सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय कुमार, राज्य कमेटी सदस्य देवेन्द्र चौरसिया और जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. जुलूस अस्पताल चौक से निकालकर शहर के विभिन्न मार्ग में भ्रमण किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में नारेबाजी की. वहीं पुलिस उपमहानिदेशक कुन्दन कृष्णन को बर्खास्त करने की मांग की. सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में अनियमितता सामने आ रही है. जिसमें कई मतदाताओं के फर्जी हस्ताक्षर की बातें कही जा रही है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कराकर लाखों गरीबों,दलितों और पिछड़े हुए लोग काम के तलाश में बाहर हैं, उनके नामों को मतदाता सूची से अलग किया जा रहा है. कानून व्यवस्था के पुलिस उपमहानिदेशक ने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है. जिसमें उन्होंने बिहार के किसानों को ही जिम्मेदार ठहरा दिया. मौके पर पार्टी जिला सचिव मंडल सदस्य राम विनय सिंह, नीतू देवी, कुन्दन मेहता, जिला कमेटी सदस्य संजीव कुमार, मीरा देवी, अनिल वर्मा, रजनीश कुमार, राम बिलास वर्मा, एसएफआई जिला सचिव सोनेलाल यादव सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel