बेलदौर. थाना क्षेत्र के दिघौन बहियार में मक्का फसल की तैयारी करने के दौरान सर्प दंश से एक वृद्ध की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शनिवार के दोपहर की बताई जा रही है. मृतक वृद्ध की पहचान कुर्बन गांव निवासी रामस्वरुप सदा के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक पीड़ित वृद्ध रामस्वरूप सदा ट्रैक्टर थ्रैसर पर रहकर मजदूरी करता था. शनिवार की दोपहर मक्का बाली की तैयारी करने दिघौन बहियार गया हुआ था. वहीं थ्रेसिंग के दौरान वृद्ध मकई की बाली को समेट कर टोकरी में भर रहा था. इसी दौरान मक्का ढेर से निकलकर विषैले सर्प ने उनके बाया हाथ में डस लिया. वही सांप का जहर फैलने से जब उक्त वृद्ध की स्थिति बिगड़ने लगी तो मामले की भनक लगते ही उसके साथ में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने उसे झाड़ फूंक करवाने के लिए दिघौन गांव लाया एवं झाड़ फूंक करवाया. लेकिन जब वृद्ध की स्थिति बिगड़ने लगी तो इलाज करवाने के लिए बेलदौर सीएचसी में भर्ती करवाया. लेकिन सीएचसी में इलाज के दौरान ही उक्त सर्पदंश पीड़ित वृद्ध ने दम तोड़ दिया. वही उनके मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वही घटना की सूचना मिलते ही सीएचसी पहुंचे कुर्बन पैक्स अध्यक्ष माधव कुमार ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते इनके आश्रित को मुआवजा देने की मांग की. इस संबंध में सीएचसी के चिकित्सक डॉ अभिनव विशाल ने बताया कि विलंब से पहुंचने के कारण इलाज के दौरान उक्त वृद्ध की मौत हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है