परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में रिक्त पड़े पंचायत प्रतिनिधियों के विभिन्न पदों के लिए उप चुनाव की प्रक्रिया में नाम वापसी की तिथि समापन के बाद सभी उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. सियादतपुर अगुवानी पंचायत में गत एक वर्ष से मुखिया का पद रिक्त है. इस पद के लिए हो रहे इस उपचुनाव में अगुवानी निवासी अरविंद मंडल को मोतियों की माला, देवेंद्र प्रसाद शर्मा को ढोलक, पायल देवी को कलम दावात छाप तथा प्रह्लाद मंडल को टेम्पु छाप का चुनाव चिन्ह दिया गया है. देवेंद्र प्रसाद शर्मा के पुत्र विपुल कुमार व सोनेलाल शर्मा ने भी नामांकन दर्ज कराया था. लेकिन उन दोनों ने नाम वापस ले लिया. वहीं माधवपुर की पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी देवी के निधन से रिक्त हुए सीट पर निर्वाचित होने के लिए आधा दर्जन उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है, जिसमें कल्पना देवी को चारपाई छाप, बबिता देवी को कंघा छाप, रेनू देवी को बरगद का पेड़ छाप, अर्चना देवी को नारियल छाप तथा सोनी देवी को डोली छाप व प्रान्ति राज को कप और प्लेट छाप का चिन्ह दिया गया है. वहीं कबेला पंचायत समिति संख्या तीन के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है, जिसमें बुलबुल देवी को चारपाई, पुष्पा देवी को नारियल तथा भारती कुमारी को कप प्लेट छाप दिया गया है. वहीं कुल्हड़िया ग्राम पंचायत के वार्ड छह के सदस्य यानि वार्ड सदस्य पद के लिए पम्पुस कुमार तथा अनिल कुमार ने नामांकन दर्ज कराया था, जिसमें पम्पुस कुमार का कागजात अप्रर्याप्त होने के कारण उनका नामांकन रद्द हो गया. अनिल कुमार निर्विरोध चुने गए. इसके अलावा तेमथा करारी वार्ड एक के ग्राम कचहरी के पंच पद, दरियापुर भेलवा वार्ड तीन के पंच पद, बन्देहरा वार्ड तीन के पंच पद के लिए एक भी नामांकन नहीं कराया गया. लगार पंचायत वार्ड 11 में ग्राम पंचायत के सदस्य यानि वार्ड सदस्य पद के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है