खगड़िया. विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी नवीन कुमार ने रहिमपुर, बलुआही बस स्टैंड व अन्य स्थानों पर बीएलओ द्वारा किये जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा की. डीएम ने कैंप में उपस्थित लोगों से संवाद किया. उनसे पूछा कि क्या उन्होंने नाम जोड़ने / हटाने / संशोधन के लिए नामांकन फॉर्म भरा है या नहीं. बीएलओ उनके घर आए थे या नहीं. निरीक्षण के दौरान डीएम ने बीएलओ को निर्देश दिया कि वे हर योग्य मतदाता तक पहुंच सुनिश्चित करें और फॉर्म भरवाने में पूर्ण पारदर्शिता व तत्परता बरतें. मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी व उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया मौजूद थे. डीएम ने पात्र दिव्यांग, वृद्ध व महिला मतदाताओं की विशेष रूप से पहचान कर उन्हें सूची में शामिल करने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे. इसके लिए सभी संबंधित कर्मियों को संवेदन शीलता व जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है